देहरादून-ट्रैकिंग को लेकर सख्त हुए आइजी गढ़वाल, अब ऐसे रखा जायेगा ट्रैकर्स का पूरा डाटा

देहरादून-प्रदेश में पर्यटक और ट्रैकर्स हर आते है। ऐसे में कई ट्रैकर्स ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटक जाते है। विगत दिनों टै्रकर्स के भटकने से मामला तूल पकड़ रहा है। ऐसे में अब आइजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने पुलिस को जिला मुख्यालयों में ट्रैकिंग रूटों का डाटा रखने के निर्देश दिए हैं। आईजी ने कहा
 | 
देहरादून-ट्रैकिंग को लेकर सख्त हुए आइजी गढ़वाल, अब ऐसे रखा जायेगा ट्रैकर्स का पूरा डाटा

देहरादून-प्रदेश में पर्यटक और ट्रैकर्स हर आते है। ऐसे में कई ट्रैकर्स ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटक जाते है। विगत दिनों टै्रकर्स के भटकने से मामला तूल पकड़ रहा है। ऐसे में अब आइजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने पुलिस को जिला मुख्यालयों में ट्रैकिंग रूटों का डाटा रखने के निर्देश दिए हैं। आईजी ने कहा कि ट्रैकिंग पर जाने वाले ट्रैकर्स की पूरी जानकारी संबंधित थाना और जिला मुख्यालय में होनी चाहिए।

देहरादून-ट्रैकिंग को लेकर सख्त हुए आइजी गढ़वाल, अब ऐसे रखा जायेगा ट्रैकर्स का पूरा डाटा

यह भी पढे़ देहरादून-मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, दो दिन भारी बारिश

यह भी पढे़ देहरादून-सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण से ऐसे काम में आयेंगी तेजी, नाबार्ड ने दिया मदद का भरोसा

आईजी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर पर्यटन विभाग और कई ट्रेनिंग ग्रुप ऑपरेटर्स भी ट्रैकिंग करवाते हैं। प्रदेश में ट्रैकिंग रूट बड़े जोखिम भरे होते हैं। कभी-कभी ट्रैकिंग के दौरान किसी प्राकृतिक आपदा के कारण ट्रैकर्स के साथ घटना होने की भी संभावना रहती है और कई बार पर्यटक और ट्रैकर्स को स्थानीय भौगौलिक परिस्थितियों की सही जानकारी न होने पर वह रास्ता भटक जाते हैं। जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास ट्रैकरों की पूरी जानकारी पूर्व से न होने के कारण उनकी मॉनिटिरिंग नहीं हो पाती है।

देहरादून-ट्रैकिंग को लेकर सख्त हुए आइजी गढ़वाल, अब ऐसे रखा जायेगा ट्रैकर्स का पूरा डाटा

यह भी पढे़ हल्द्वानी- कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, शहर के ये पांच इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल

यह भी पढे़👉 उत्तराखंड- हरिद्वार में आज गंगा स्नान पर रोक, यूपी-उत्तराखंड बाॅर्डर पर बढ़ा पहरा

अब ऐसे रखा जायेगा ट्रैकिंग पर जाने वालों का रिकॉर्ड-

1-ट्रैकिंग पर जाने वाले ग्रुप ट्रैकर्स का क्षेत्रीय थानों में पूरा डाटा रखा जाए।
2- दल कितने लोगों का है उनके नाम, मोबाइल नंबर और पता भी रखें।
3- ट्रैकिंग के पूरे रूट का विवरण और इस रूट पर ट्रैकिंग के पूरी जानकारी।
4-ट्रैक समाप्ति वाले थाना चौकी को देने की व्यवस्था हो।
5-एलआइयू, थाना, जिला मुख्यालय स्तर के मीडिया सेल के माध्यम से ट्रैकिंग दल से समन्वय रखने की व्यवस्था की जाए।
6- ट्रैकिंग ग्रुप के साथ स्थानीय गाइड अवश्य रहे।
7- स्थानीय ट्रैकिंग ऑपरेटर्स, पर्यटन विभाग, वन विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों से भी इस संबंध में पूरा समन्वय रखा जाए।
8-टै्रकिंग रूट पर पडऩे वाले समस्त थानों, चौकियों, राजस्व पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में ट्रैकिंग पर चल रहे ग्रुप का विवरण रखेंगे।
9- ट्रैकर्स के मूवमेंट की पूरी जानकारी मिलती रहे।