उत्तराखंड - तेज रफ्तार ट्रक कार शोरूम में घुसा, शोरूम में खड़ी कई कारें क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
देहरादून - शहर के मोहब्बेवाला क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार शोरूम की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए भीतर जा घुसा। हादसे में शोरूम में खड़ी कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि शोरूम उस समय बंद था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बहुत तेज गति में था और ड्राइवर का नियंत्रण उस पर नहीं रहा। ट्रक सीधे शोरूम की दीवार तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। हादसे के वक्त शोरूम में कोई कर्मचारी या ग्राहक मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही और तेज रफ्तार का प्रतीत हो रहा है।
शोरूम प्रबंधन ने बताया कि हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई नई कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
