उत्तराखंड में यहां नकली ब्रांडेड लेबल छापने वाला गिरोह बेनकाब, प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार

 | 

देहरादून - उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों और शराब के लेबल छापने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक आदित्य काला को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेस मालिक ब्रांडेड कंपनियों के नकली आउटर बॉक्स, रैपर, क्यूआर कोड और शराब के लेबल छापने का काम कर रहा था।

इससे पहले एसटीएफ ने गिरोह के दो मुख्य आरोपियों — संतोष कुमार और सरगना नवीन बंसल को 1 जून और 27 जून को गिरफ्तार किया था। नवीन बंसल को राजस्थान के भिवाड़ी स्थित आशियाना गार्डन से पकड़ा गया था।

एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार की पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आदित्य काला की पहचान की गई। बताया गया कि नकली लेबल, बॉक्स और रैपरों की छपाई प्रेमनगर के प्रिंटिंग प्रेस में की जाती थी। जिसके बाद तैयार सामग्री को उत्तराखंड और अन्य राज्यों में नकली दवाइयों और शराब के कारोबार में प्रयोग किया जाता था।

गिरफ्तारी के साथ-साथ एसटीएफ टीम ने प्रिंटिंग प्रेस से भारी मात्रा में नकली आउटर बॉक्स और लेबल भी बरामद किए हैं। फिलहाल एसटीएफ पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now