Uttarakhand News - दुःखद, सेना में तैनात जवान की हार्ट अटैक पड़ने से हुई मौत, एक महीने पहले हुई थी शादी 

 | 
Uttarakhand News - दुःखद, सेना में तैनात जवान की हार्ट अटैक पड़ने से हुई मौत, एक महीने पहले हुई थी शादी 

Uttarakhand News - गढ़वाल राइफल्स में तैनात 26 वर्षीय जवान लोकेंद्र प्रताप की दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई। सबसे दुखद पहलू यह है कि लोकेंद्र की शादी को अभी महज एक महीना ही हुआ था। शादी की खुशियां अभी पूरी तरह उतरी भी नहीं थीं कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। लोकेंद्र प्रताप, पुत्र भगत सिंह, श्रीनगर पौड़ी के नवाखाल पोस्ट ऑफिस अंतर्गत कटाखोली गांव के रहने वाले थे। आठ साल पहले ही वह सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में ट्रेनिंग पर थे।


परिजनों के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:30 बजे लोकेंद्र ने फोन पर परिवार से बातचीत की थी। सभी कुछ सामान्य था। लेकिन अगली सुबह जब साथी उन्हें जगाने पहुंचे, तो वह अचेत अवस्था में मिले। तुरंत चिकित्सकीय सहायता बुलाई गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया।


लोकेंद्र की शादी 8 जून को बड़े धूमधाम से संपन्न हुई थी। पूरे गांव में जश्न का माहौल था। लेकिन किसे पता था कि ये खुशियां इतनी जल्दी मातम में बदल जाएंगी। जवान की असमय मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार, रिश्तेदार और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं। लोकेंद्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now