Uttarakhand News - यहां रहस्यमयी ढंग से घर में हुआविस्फोट, धमाके से गिरी बिल्डिंग, पांच लोग घायल 

 | 

Uttarakahnd News - हरिद्वार के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में आज सुबह एक मकान में रहस्यमयी ढंग से जोरदार ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान की दीवारें तक गिर गईं, जिसके कारण अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.

हरिद्वार के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में आज सुबह एक मकान में रहस्यमयी ढंग से ब्लास्ट के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. आसपास के लोग भी धमाके की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल आए. घायल हुए पांच लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस- एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली. फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिससे सिलेंडर फटने की आशंका कम हो गई है. एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now