Uttarakhand News - मुकेश अंबानी ने किए बद्रीनाथ- केदारनाथ धाम के किए दर्शन, जानिए BKTC को कितने करोड़ किये दान 

 | 

Mukesh Ambani Reached Badrinath and Kedarnath Dham - मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी आज उत्तराखंड पहुंचे है। सुबह वह अपनी प्राइवेट विमान से जाैलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह हेलीकाॅप्टर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। यहां बीकेटीसी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने धाम में दर्शन कर पूजा अर्चना की। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम में भोग के लिए दो करोड़ 51लाख रुपये की धनराशि का दान दिया। वहीं, इसके बाद वह केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना कर दो करोड़ 51लाख की धनरशि दान की। दोपहर बाद दर्शन के बाद वह वापस मुंबई के लिए रवाना होंगे।


बद्रीनाथ केदारनाथ में है अंबानी परिवार की आस्था - 
बता दें कि अंबानी परिवार की भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम से अपार आस्था है। मुकेश अंबानी सपरिवार प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वहीं, अनंत अंबानी बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। मुकेश अंबानी के परिवार की ओर से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सालों से भोग के लिए धनराशि भी दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now