Uttarakhand News - औद्योगिक क्षेत्र में परफ्यूम फैक्टरी में भीषण आग, सिलिंडरों के धमाकों से इलाके में दहशत

 | 
Uttarakhand News - औद्योगिक क्षेत्र में परफ्यूम फैक्टरी में भीषण आग, सिलिंडरों के धमाकों से इलाके में दहशत

देहरादून - देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब श्री बालाजी नामक कंपनी की परफ्यूम बनाने वाली फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्टरी परिसर में रखे सिलिंडरों के फटने की आवाजें गूंजने लगीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियों को लगाया गया है। अग्निशमन कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, जिस फैक्टरी में आग लगी है, वहां परफ्यूम का निर्माण किया जाता है, जिससे आग तेजी से फैलने की आशंका बनी हुई है। वहीं, आग के पास स्थित दूसरी फैक्टरी तक लपटें पहुंचने के खतरे को देखते हुए एहतियातन वहां से सामान बाहर निकाला जा रहा है।

थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आग बुझाने की कार्रवाई जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जबकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now