Uttarakhand News - उत्तराखंड की इस नगर पालिका के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला 

 | 

Uttarakhand News - उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़कोट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके सहयोगी अंकित रमोला को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार, 25 फरवरी की शाम, उनकी गाड़ी ने प्रवीण रावत की गाड़ी को टक्कर मारी, जिसके बाद विवाद हुआ। प्रवीण रावत ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया। बुधवार को उन्हें पुरोला में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें दस दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

 

गौरतलब है कि विनोद डोभाल ने हाल ही में बड़कोट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता था। उनके भाई, संजय डोभाल, उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं, और उनकी बहन, नीलम बिजल्वाण, टिहरी जिले की मुनी की रेती नगर पालिका की अध्यक्ष हैं। 

WhatsApp Group Join Now