उत्तराखड - पिता की एक गलती से चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
| Jan 14, 2026, 15:54 IST
उत्तराखंड - एक दर्दनाक हादसे में पिता की कार के पहिए के नीचे दबने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार झबरेड़ा निवासी रवि कुमार किराये पर कार चलाते हैं। मंगलवार शाम वह अपनी कार को घर के आंगन में बैक कर खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान उनका चार वर्षीय बेटा घर का दरवाजा खोलकर अचानक बाहर आ गया और कार के पीछे खड़ा हो गया। इसकी जानकारी पिता को नहीं हो सकी।
जब रवि कुमार ने कार को पीछे किया तो मासूम बच्चा पहिए के नीचे दब गया। बच्चे की चीख सुनते ही उन्होंने तुरंत कार आगे की और बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। मासूम की असमय मौत से परिजन सदमे में हैं।
WhatsApp
Group
Join Now
