Uttarakhand Disaster - यहां सैलाब के तांडव में बही कार, चालक ने कूदकर बचाई जान वीडियो वायरल 

 | 

Uttarakhand Disaster News - उत्तराखंड में कुमाऊँ से लेकर गढ़वाल तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य में आफत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी नालों ने रौद्र रूप लिया है। यहाँ तक कि अक्सर सूखे पड़े रहने वाले गधेरे भी इन दिनों उफान मार रहे हैं। जिसके चलते रोज कहीं ना कहीं दुर्घटनाओं की ख़बरें आ रही है। 


ताजा मामला कोटद्वार क्षेत्र का है। कोटद्वार भाबर में मंगलवार सुबह एक उफनाए नाले में एक कार बह गई। गनीमत रही कि चालक कार से कूद गया और उसकी जान बच गयी। गधेरे में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका था परन्तु वह नहीं रुका और जबरन नाला पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।

लिहाजा प्रदेशभर में मंगलवार से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने राज्य में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान जताया है। भारी बारिश को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। , इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।

WhatsApp Group Join Now