Uttarakhand Crime - युवती का किया अपहरण यहां नदी किनारे मिली बदहवास, हंगामे के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए दो युवक

 | 
Uttarakhand Crime - युवती का किया अपहरण यहां नदी किनारे मिली बदहवास, हंगामे के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए दो युवक

Uttarakhand Crime - सरेराह एक युवती का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती बदहवास हालत में सोलानी नदी किनारे मिली है। इस बीच अपहरण के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं, ग्रामीणों ने दो अन्य युवकों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। जिनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है।


रूड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के गांव इमलीखेड़ा में मंगलवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवती गांव के पास ही गोबर डालने गई थी। काफी देर तक युवती घर वापस नहीं आई तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की। इस बीच युवती गांव के पास बदहवास हालत में मिली। परिजन उसे घर ले आए और उपचार शुरू कराया। वहीं, ग्रामीणों को पता चला कि चार युवकों ने कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती का अपहरण किया था। इस बीच ग्रामीण युवकों की तलाश में जुट गए। ग्रामीणों को घटनास्थल के पास एक बाइक सवार युवक खड़ा मिला। ग्रामीणों ने अपहरण के शक में युवक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।


दो अन्य की तलाश जारी - 
पूछताछ में युवक ने अपने एक और साथी का नाम बताया। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण इमलीखेड़ा पुलिस चौकी पर जमा हो गए और युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। साथ ही दो अन्य युवकों की गिरफ्तारी पर भी अड़ गए। हंगामा बढ़ता देख रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर समेत अन्य थानों की पुलिस बुलाई है।


एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं और कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं। लेकिन ग्रामीण फरार दोनों युवकों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवती की हालत सही होने पर बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now