Uttarakhand Crime - यहां शराब की दुकान पर हंगामा, बीयर बनी बवाल की जड़, मारपीट में दो युवक घायल, दुकान में तोड़फोड़

Uttarakhand Crime - उत्तराखंड में शनिवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बीयर की दुकान पर ओवररेटिंग को लेकर जमकर हंगामा हो गया। स्थानीय युवकों और सेल्समैन के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गया। इस झड़प में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, मसूरी में कुछ युवक बीयर लेने दुकान पहुंचे थे, जहां उनसे निर्धारित कीमत से अधिक राशि मांगी जा रही थी। युवकों ने इसका विरोध किया, जिस पर दुकान के सेल्समैन और युवकों के बीच कहासुनी हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली से एसआई किशन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह भीड़ को शांत कराया। लेकिन तब तक गुस्साए युवकों ने दुकान के अंदर तोड़फोड़ कर दी थी और दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।

पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। अब मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। युवकों ने कहा कि दुकान में ओवररेटिंग की जा रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सेल्समैन ने उन पर हमला कर दिया। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दूसरी ओर, सेल्समैन का कहना है कि युवक बोतल पर डिस्काउंट की मांग कर रहे थे। ₹10 का डिस्काउंट देने के बावजूद युवक हंगामा करने लगे। उन्होंने उन पर बेवजह दबाव बनाने का आरोप लगाया।
पुलिस का कहना है कि "कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। जो भी व्यक्ति अराजकता फैला रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है।"