Uttarakhand Crime - पुलिस और बाइक सवार बदमाशों की हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली दूसरा हुआ फरार

 | 

Uttarakhand Crime - हरिद्वार जिले के मंगलौर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने इलाके में हलचल मचा दी। घटना रविवार देर रात गंगनहर पटरी मार्ग पर हुई, जब मंगलौर कोतवाली पुलिस गश्त के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास कर रही थी। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

 

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। उसका नाम शेर खान (पुत्र पुन्ना, निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर) बताया गया है। शेर खान पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने आसपास के जंगलों में कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने जानकारी दी कि गंगा स्नान को लेकर जिले में सुरक्षा और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में यह घटना घटी।

 

पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए हैं और फरार बदमाश की तलाश जारी है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गंगा स्नान के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। यह घटना पुलिस की सतर्कता और तत्परता का प्रमाण है।


 

WhatsApp Group Join Now