Uttarakhand Crime - विवाह समारोह से घर लौट रहा था फोटोग्राफर, पोकलेन चालक ने बॉकेट से दबाकर की निर्मम हत्या

 | 

Uttarakhand Crime - उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है, जहां पौड़ी जिले के सतपुली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या सड़क निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन से कर दी गई। मृतक की पहचान सुमन देवरानी (निवासी डाडामंडी) के रूप में हुई है, जो पेशे से फोटोग्राफर था और सतपुली में काम करता था। घटना के बाद से आरोपी पोकलेन चालक फरार है।

पुलिस के मुताबिक, सुमन देर रात एक विवाह समारोह से लौट रहा था। गुमखाल-सतपुली मार्ग पर जब वह अपनी कार से गुजर रहा था, तो रास्ते में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान रास्ता खुलवाने को लेकर पोकलेन ऑपरेटर से उसकी कहासुनी हो गई। बहस ने विकराल रूप लिया और ऑपरेटर ने पहले युवक को कार से नीचे गिराया और फिर मशीन के बॉकेट से उसके सिर पर जानलेवा वार कर दिया। मौके पर ही सुमन की मौत हो गई।

आरोपी ऑपरेटर की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कोटद्वार बेस अस्पताल के बाहर जाम लगाया और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सामने लाने की मांग की। कई घंटों तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

इस वीभत्स हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। सवाल उठ रहे हैं कि निर्माण कार्य जैसे संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व निगरानी के क्या इंतजाम हैं? पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Group Join Now