Uttarakhand Crime - यहां पेशी के दौरान हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को मारी गोलियां, दो पुलिसकर्मी भी घायल

 | 
Uttarakhand Crime - यहां पेशी के दौरान हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को मारी गोलियां, दो पुलिसकर्मी भी घायल

Uttarakhand Crime - पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर बुधवार को उस समय जानलेवा हमला हो गया, जब पुलिस उसे रुड़की कारागार से अदालत में पेशी के लिए ले जा रही थी। लक्सर क्षेत्र में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन पर अचानक फायरिंग कर दी। हमले में विनय त्यागी को दो गोलियां लगी हैं, जबकि ड्यूटी पर तैनात दो कांस्टेबल भी घायल हुए हैं।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल विनय त्यागी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल पुलिसकर्मियों का भी इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, हमला पूरी तरह सुनियोजित प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे जनपद में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। सीमावर्ती जिलों में भी पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं।

पहले से जताई गई थी हमले की आशंका - 
बताया जा रहा है कि विनय त्यागी के परिवार ने पहले ही उस पर हमले की आशंका जताई थी। विनय त्यागी को देहरादून में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार कर हाल ही में रुड़की शिफ्ट किया गया था। बुधवार को उसे एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अदालत में पेश किया जाना था।

कौन है विनय त्यागी - 
मेरठ निवासी विनय त्यागी एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर हत्या, लूट, फिरौती समेत 50 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह कुख्यात सुनील राठी गैंग से जुड़ा बताया जाता है। उसके खिलाफ रुड़की और लक्सर थानों में भी कई मामले दर्ज हैं। विनय त्यागी और उसकी पत्नी के खिलाफ लक्सर थाने में एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज है।

जांच और सुरक्षा व्यवस्था की होगी समीक्षा - 
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now