Uttarakhand Crime - उत्तराखंड में यहां नाबालिग 8 माह की गर्भवती, पड़ोसी किशोर पर दुष्कर्म का आरोप, ऐसे खुला मामला 

 | 

Uttarakhand Crime - पेट में दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल पहुंची नाबालिग की जांच के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को यह जानकारी दी है कि किशोरी गर्भवती हो चुकी है। यह जानकारी मिलने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। परिजन समाज में लोक लाज के डर से चिंतित नजर आ रहे हैं. नाबालिग की उम्र महज 15 साल है और वह 8 महीने के गर्भ से है।  

जानकारी के मुताबिक मामला ऋषिकेश का है, मामला अस्पताल से सीधे पुलिस के पास भी पहुंच चुका है. पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला नाबालिग अपने घर के पास में रहने वाले एक 17 साल के किशोर के संपर्क में है। किशोर ने ही नाबालिग को गर्भवती किया है। जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद परिजनों ने किशोर के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने किशोर को मुकदमा दर्ज करने के बाद बाल न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है।  

कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि- ऋषिकेश में 15 साल की बच्ची की अस्पताल में जांच के दौरान 8 महीने का गर्भ होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने किशोर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी है। कोर्ट के आदेश पर किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है। 
 

WhatsApp Group Join Now