Uttarakhand Crime - नाई ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी युवती की अश्लील तस्वीरें, अब आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल 

 | 

Uttarakhand Crime - उत्तराखंड में आये दिन शर्मनाक मामले सामने आते रहते हैं, अब उत्तराखंड में पौड़ी जिले के थाना क्षेत्र पैठाणी में एक युवती की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि क्षेत्र में नाई का कार्य करने वाले एक युवक ने क्षेत्र की एक युवती की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की है। आरोपी विशेष समुदाय का है। पीड़िता के जीजा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 



पुलिस के मुताबिक मंगलवार को पौड़ी जिले के पैठाणी थाना क्षेत्र की एक युवती घर से गायब हो गई, परिजनों की सूचना पर पौड़ी पुलिस ने चन्द घण्टों में युवती को कोटद्वार से सकुशल बरामद किया है, साथ ही युवती के अश्लील फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है, 


यह मामला उस समय सामने आया जब युवती के जीजा ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया की युवक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. एसपी ने लोगों से साप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. 

WhatsApp Group Join Now