Uttarakhand Accident -- यहां सुबह - सुबह गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर मौत

 | 
Uttarakhand Accident -- यहां सुबह - सुबह गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर मौत

Uttarakhand Road Accident - उत्तरकाशी जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धनारी पैणी-भवान मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और 108 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्यों के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वाहन में सिर्फ एक ही व्यक्ति सवार था। 


मृतक की पहचान इंद्रपाल सिंह परमार (पुत्र शेर सिंह परमार), निवासी ग्राम पैणी भवान, तहसील डुंडा, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इंद्रपाल सिंह किसी निजी कार्य से वाहन लेकर निकले थे, तभी धनारी-पैणी मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट नीचे खाई में जा गिरा। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। 

 

प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग अत्यंत संकरा और जोखिम भरा है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मार्ग पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now