Uttarakhand Accident - फिर हुआ दर्दनाक हादसा, यहां कार खाई में गिरी, पांच लोग घायल, गंभीर हालत में रेफर
 

 | 
Uttarakhand Accident - फिर हुआ दर्दनाक हादसा, यहां कार खाई में गिरी, पांच लोग घायल, गंभीर हालत में रेफर

Uttarakhand Accident - टिहरी गढ़वाल जिले के लंबगांव क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब भैंतलाखाल से रावतगांव होते हुए लंबगांव जा रही एक अल्टो कार (UK-07F-1795) अनियंत्रित होकर लगभग 50 से 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

पुलिस को हादसे की सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ द्वारा दी गई, जिसके बाद थाना अध्यक्ष धमेंद्र सिंह रौतेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव ले जाया गया। हादसे में घायल लोगों की पहचान सपना, तनवी, अभिषेक और सानवी के रूप में हुई है। सभी की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच के अनुसार, पहाड़ी मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से वाहन खाई में गिरा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार घटित हो रही हैं। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी मार्गों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। साथ ही क्षेत्र में सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर स्थानीय लोगों ने भी संबंधित विभागों से उचित कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now