उत्तराखंड - अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में 11 पर मुकदमा, स्थानीय युवती का बताकर कर दिया था प्रसारित

 | 
उत्तराखंड - अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में 11 पर मुकदमा, स्थानीय युवती का बताकर कर दिया था प्रसारित

उत्तराखंड - दो साल पुराने एक अश्लील वीडियो को स्थानीय युवती का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में एक दमकल कर्मी, चार सोशल मीडिया ग्रुप एडमिन और छह नाबालिग शामिल हैं।

रुद्रप्रयाग जिले के थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 29 अगस्त को दो युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि एक अश्लील वीडियो उनकी बेटी का बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि उस वीडियो से उनकी बेटी का कोई संबंध नहीं है। पुलिस विवेचना में नौ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए।

जांच में स्पष्ट हुआ कि संबंधित वीडियो वर्ष 2023 का है और हैदराबाद से जुड़ा हुआ है। इसे स्थानीय युवती का बताकर उसकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से वायरल किया गया। पुलिस ने सभी 11 आरोपियों के खिलाफ महिला का अपमान करने और निजता का उल्लंघन करने से जुड़े संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकांश आरोपी स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र बताए जा रहे हैं। इस घटना से पीड़ित परिवार मानसिक और सामाजिक रूप से गहरे आघात में है।

एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि आरोपी सुभांत निवासी ग्राम धरसाल, आदित्य सिंह निवासी ग्राम जयकंडी, गौरव निवासी ग्राम रायड़ी, हर्षु लाल निवासी ग्राम फलई और दमकल कर्मी भरत भंडारी निवासी ग्राम रायड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि अन्य छह आरोपी नाबालिग हैं। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Group Join Now