Uttarakhand News - यहां केमिकल फैक्ट्री में धधकी भीषण आग, 9 घंटे में पाया काबू, एक व्यक्ति की मौत कुछ घायल 

 | 

FIRE IN CHEMICAL FACTORY - हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में इब्राहिमपुर मार्ग पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार रात (6 अप्रैल, 2025) भीषण आग लगने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को 9 घंटे का समय लगा। 

आग रविवार रात करीब 9 बजे हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में इब्राहिमपुर मार्ग पर स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में लगी। आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार और लपटें दिखाई दे रही थीं। फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग तेजी से फैली। आग बुझाने के लिए 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भगवानपुर, रुड़की, मायापुर और सिडकुल से बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने सुबह 6 बजे (7 अप्रैल) आग पर काबू पाया ।  

घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। एक झुलसे हुए श्रमिक को अस्पताल भेजा गया । वहीं फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की चपेट में एक ट्रक भी आ गया । आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला और अग्नि सुरक्षा अधिकारी बीरबल सिंह ने बचाव कार्य की निगरानी की। आसपास के इलाकों को सुरक्षित दूरी पर रखा गया । 

WhatsApp Group Join Now