देहरादून - केदारनाथ में हादसे के बाद हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू, CM धामी बोले अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

 | 

देहरादून/केदारनाथ - (दिव्या छाबड़ा) - उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। केदार घाटी में हेलीकॉप्टर हादसे के बाद अस्थायी रूप से बंद की गई हेली सेवा को आज से दोबारा शुरू किया जा रहा है। 15 जून को रुद्रप्रयाग जिले के गौरी माई खर्क क्षेत्र में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सुरक्षा कारणों से सेवा को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया था।

हेलीकॉप्टर सेवा के फिर से शुरू होने के साथ ही प्रदेश सरकार ने सुरक्षा मानकों को और कड़ा करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों के लिए सख्त मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उड़ान से पहले हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूरी जांच और मौसम की सटीक जानकारी अनिवार्य रूप से ली जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिए हैं कि पूर्व में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति 15 जून की दुर्घटना की भी गहराई से जांच करेगी। समिति दुर्घटना के हर पहलू का अध्ययन कर दोषियों की पहचान करेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश करेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवाएं तीर्थाटन, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए इनकी सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" हेलीकॉप्टर सेवा के दोबारा शुरू होने से चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, वहीं सरकार के कड़े रुख से भविष्य में सुरक्षा मानकों को लेकर सख्ती की उम्मीद जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now