Uttarakhand Crime - उत्तराखंड में दिल्ली नंबर की यहां खड़ी कार से चार दिन पुरानी लाश बरामद, इलाके में सनसनी
 

 | 

Uttarakhand Crime - उत्तराखंड से एक खबर सामने आ रही है, इस खबर को सुनकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई है, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक लाल रंग की कार में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कार पिछले चार दिनों से वहीं खड़ी थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़ी कार्यदायी संस्था के एक प्रतिनिधि ने जब गाड़ी की ओर ध्यान दिया, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रुद्रप्रयाग कोतवाली से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई।

पुलिस उपाधीक्षक विकास पुण्डीर ने बताया कि घटनास्थल को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया है और श्रीनगर (पौड़ी) से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने का कार्य कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और पुलिस वाहन स्वामी की जानकारी एकत्र कर रही है।

फिलहाल शव की शिनाख्त और मृत्यु के कारणों को लेकर जांच जारी है। शव कितने समय से वाहन में था और उसकी मौत कैसे हुई—इन सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub