उत्तराखंड - देर रात यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार XUV500 ट्रक से टकराई, चार युवकों की मौत
Uttarakhand Accident - उत्तराखंड के ऋषिकेश में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। हरिद्वार की ओर से आ रही महिंद्रा XUV500 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर उसके नीचे जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा 16 दिसंबर की रात करीब 10 बजे पीएनबी सिटी गेट के पास, मनसा देवी मंदिर रेलवे फाटक के नजदीक हुआ। कंट्रोल 112 के माध्यम से सूचना मिलने पर कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि XUV500 ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और शव अंदर फंसे थे। पुलिस ने कटर मशीन की मदद से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक ने सड़क पर अचानक आई एक गाय को बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे खड़े ट्रक से जा टकराई। हालांकि पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान इस प्रकार की है—
धीरज जायसवाल (31) पुत्र दीनबंधु जायसवाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर, दुर्गा मंदिर रोड, ऋषिकेश
हरिओम पांडे (22) पुत्र अरविंद कुमार, निवासी हनुमान मंदिर, गुमानीवाला, ऋषिकेश
कर्ण प्रसाद (23) पुत्र तुलसी प्रसाद, निवासी लक्कड़ घाट, ऋषिकेश
सत्यम कुमार (20) पुत्र मंगल सिंह, निवासी गुज्जर बस्ती, ऋषिकेश
हादसे के समय कार धीरज जायसवाल चला रहे थे। पुलिस के अनुसार चारों युवक आपस में दोस्त थे और ऋषिकेश के ही रहने वाले थे।
ऋषिकेश के क्षेत्राधिकारी (CO) ने बताया कि फिलहाल किसी की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
