Uttarakhand Accident - आज सुबह तड़के राजधानी में हो गया दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत, एक हुआ गंभीर घायल 

 | 

Uttarakhand Accident - उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हरियाणा नंबर की सफेद रंग की मारुति रिट्ज कार (HR42 E 2701), जो सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी, सीमेंट से लदे ट्रेलर (HR63F 5353) में पीछे से जा घुसी।

घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही फायर सर्विस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को कार से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान - 

अंकुश पुत्र अजीत – निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत

पारस पुत्र जयकरण – निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत

अंकित पुत्र राजेश – निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद

नवीन पुत्र नरेश – निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक

गंभीर रूप से घायल - 

विनय पुत्र विजय – निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत

पुलिस ने ट्रेलर चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार, निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात, जिला सहारनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

WhatsApp Group Join Now