Uttarakhand Accident - उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत को सूचना कई लोग घायल 

 | 

Uttarakhand Accident - पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर एक बस दुर्घटना होने की जानकारी सामने आई है. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. फिलहाल, प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिर गई. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. घायलों को बचाने का सिलसिला जारी है।  


प्रथम जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट बस पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी है. बस पेड़ से टकराकर रुक गई. खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 5 लोगों के मौत की सूचना जबकि 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ पहुंच चुका है. स्थानीय लोग भी घायलों का रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।  


बता दें कि उत्तराखंड में रविवार 12 जनवरी को तीन हादसे सामने आए. पहला हादसा हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास हुआ. जहां देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी घटना टिहरी क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास हुई. जहां एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार चल रहा है। 

WhatsApp Group Join Now