उत्तराखंड - इस जिले के CMS को दिल का दौरा पड़ने से हुआ आकस्मिक निधन, 30 जून को होने वाले थे सेवानिवृत्त

उत्तराखंड – जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. मनोज बडोनी का मंगलवार देर शाम आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने आवास पर अचेत अवस्था में मिले थे। प्रथम दृष्टया उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश तत्काल उनके आवास पर पहुंचे। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है, जो देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो चुके हैं।

डॉ. बडोनी आगामी 30 जून को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग से सेवानिवृत्त होने वाले थे। पिछले एक वर्ष से वह जिला अस्पताल में सीएमएस की जिम्मेदारी निभा रहे थे। स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद वह आवास से ही अस्पताल से जुड़े कार्यों का संचालन कर रहे थे। मंगलवार को भी कई डॉक्टर उनके इलाज के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे और बताया गया कि तबीयत में कुछ सुधार नजर आ रहा था।

हालांकि देर शाम करीब 8:15 बजे जब उन्हें फोन किया गया तो कोई उत्तर नहीं मिला। इस पर अस्पताल से एक कर्मचारी को उनके आवास भेजा गया। वह उन्हें बिस्तर पर अचेत अवस्था में पाए, जिसके बाद अन्य स्टाफ और डॉक्टर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि बुधवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी और डॉ. बडोनी का पोस्टमार्टम किया जाएगा।