G20 Summit Ramnagar - अच्छी यादें लेकर रामनगर से विदा हुए मेहमान, बोले - शुक्रिया उत्तराखंड 
 

 | 

G20 Summit Ramnagar - रामनगर में G - 20 सम्मलेन समाप्त हो गया है, उत्तराखंड में अतिथि देवो भव का नारा जी 20 सम्मेलन में पूरी तरह साकार हुआ। रामनगर में मिले आतिथि सत्कार से विदेशी मेहमान गदगद नजर आए। जाते समय आयोजन स्थल के समीप भी वे वाहन में बैठकर बार-बार पीछे मुडक़र निहारते रहे। बिजरानी गेट पर उन्होंने रामनगर के द्वारा मिले आतिथ्य सत्कार की खूब प्रशंसा ही कर डाली। उन्‍होंंने कहा- शुक्रिया उत्तराखंड।  हमेशा से ही अतिथि देवो भव के नारे को चरितार्थ करने वाले उत्तराखंड में फरवरी माह में जब इतने बड़े इवेंट की घोषणा हुई तो हर कोई मेहमानों के आने का इंतजार करने लगा। स्थानीय लोगों का भी साथ मिला तो प्रशासन ने रात दिन एक करके कुछ ही दिन में पूरी व्यवस्था तैयार कर दी। जिससे कि सभी मेहमान रामनगर की अच्छी यादें व अनुभव को साथ लेकर यहां से जाएं।


स्वागत के लिए एक से बढक़र एक व्यवस्था - 
अतिथियों के स्वागत के लिए शहर को पेटिंग, सजावट, सफाई, अच्छी सडक़ के जरिए सुंदर बनाया गया। इसमें जो भी अड़चने आई स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे दूर कर लिया गया। 28 मार्च को स्वागत के लिए महिलाएं पर्वतीय संस्कूति के अनुरुप खुद ही सजधज कर लखनंपुर चौराहे पर स्वागत के लिए पहुंच गई। इतनी संख्या में पहली बार महिलाएं खुद ही घरों से निकलकर स्वागत के लिए आईं।


प्रशासन ने ली राहत की सांस -
जी 20 सम्मेलन शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। आयोजन को सफल बनाने में कुमाऊं कमिश्रर दीपक रावत, डीएम धीराज गर्ब्याल व एसएसपी पंकज भट्ट के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग, सिचाई विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, नगर पालिका, उधान विभाग, एआरटीओ, रोडवेज स्टेशन, अग्रिशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी में लगे हुए थे।

WhatsApp Group Join Now