हल्द्वानी - केड़िया अस्पताल में नि:शुल्क गुर्दा रोग कैम्प का उदघाटन, 22 रोगियों ने डॉक्टर से करवाया इलाज 
 

 | 

हल्द्वानी - शहर के रामपुर रोड़, स्तिथ गली नं. 9 के सामने केडिया अस्पताल (Kediya Hospital Haldwani) में आज गुरूवार, 21 दिसम्बर 2023 को IMA के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय कुमार ने केडिया अस्पताल हल्द्वानी में नेफ्रोलॉजी कैम्प का उदघाटन किया। राम मूर्ति अस्पताल बरेली के गुर्दा रोग विशेषयज्ञ डॉ संजय कुमार का केड़िया अस्पताल के प्रबंधक डॉ. आर.ए. केडिया ने अपने IMA के चीफ गेस्ट व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। केड़िया अस्पताल हल्द्वानी में, उक्त नि:शुल्क कैम्प में गुर्दे के 22 रोगियों ने गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार से परामर्श व इलाज करवाया। डॉक्टर ने बताया की वर्तमान में अस्त - व्यस्त जीवन शैली के कारण कई बीमारियां होती हैं इसलिए उन लोगों को समय - समय में अपने गुर्दों का परामर्श भी करवाना चाहिए। 


किस तरह के मरीज सम्पर्क करें - 
अगर आपको भी इस तरह के लक्षण महसूस हों जैसे - लगातार जी मिचलाना, पेशाब में ब्लड झाग आना, उल्टी होना, भूख में कमी, सिरम क्रिटनिन का बढ़ा होना, थकान और कमजोरी, सूखी एवं खुजलीदार त्वचा, पेशाब कम या ज्यादा होना, मांसपेशियों में ऐंठन, पैरों एवं टखनों / शरीर में सूजन, बी.पी. एवं शुगर के पुराने रोगी डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। 


इन सुविधाओं से लैस है केडिया अस्पताल - 
हल्द्वानी का केडिया अस्पताल में नैफ्रोलॉजिस्ट एवं यूरोलॉजिस्ट की टीम रहती है, प्रशिक्षित, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ, 20 बेड का एडवांस डायलिसिस यूनिट, ICU में CRRT, SLED द्वारा डायलिसिस, इमरजेंसी एवं पैरीटोनियल डायलिसिस, किडनी ट्रान्सप्लांट की सुविधा उपलब्ध, 24 घण्टें डायलिसिस सुविधा, आई.सी.यू., ब्लड बैंक पैथोलॉजी लैब की सुविधाओं से लैस है। 
 

WhatsApp Group Join Now