Election Commissioner - उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एसएस संधु को केंद्र ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए नए चुनाव आयुक्त
 

 | 

Election Commissioner Appointment SS Sandhu -  उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अरुण गोयल के चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने और अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति के बाद चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली थे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु को केंद्र ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. संधु को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। बता दें कि वह 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी थे। उनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है, संधू को 2021 में उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था। वह 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए थे।

 ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर संधू को चुनाव आयोग का आयुक्त चुना गया है। यह दावा नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने किया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल थे। हालांकि आधिकारिक ऐलान शाम तक किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now