हल्द्वानी - सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होगा फुटबाल मैच, जानिए कितनी टीमें करेंगी प्रतिभाग

हल्द्वानी - सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी तथा सिंथिया इन्टरनेशनल स्कूल हरकपुर कीरा लामाचौड़ हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान के सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी बालिका -बालक फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे संसकरण का 13 से 16 अक्तूबर तक सिंथिया इन्टरनेशनल स्कूल हरकपुर कीरा लामाचौड़ हल्द्वानी के फुटबाल मैदान में आयोजित की जा रही है.

प्रतियोगिता में हल्द्वानी व आसपास के करीब 45 स्कूल अपनी प्रतिभागिता, बालिकाओं को विशेष प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता के दूसरे संरकरण में बालिकाओं को भी फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभांग करने के लिए अवसर प्रदान किया गया है जिसे तमाम स्कूलों द्वारा महिला सशक्तिकरण के तौर पर स्वागत करते हुए अपनी-अपनी 12 टीमों को प्रतिभाग करने के लिए भेजा है, बालकों की 33 टीमें भाग ले रही हैं प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के पुराने छात्र व वेटरन्स के लिए गैत्री मैच का आयोजन भी प्रस्तावित है.

खेल के दौरान खिलाडियों को निशुल्क पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जायेंगा, प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए कक्षा 5 से कक्षा 10 तक में स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को ही सम्बंधित स्कूल के प्रधानाचार्यो प्रमाणित करके फुटबाल टीम का सदस्य बनाया गया है प्रतियोगिता के सभी मैचों का सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्क्ल हल्द्वानी के ओफिसियल पेज पर लाईव प्रसारण की भी व्यवस्था की गयी है.