Flight in Uttarakhand - देहरादून, पंतनगर और पिथौरागढ़ डोमेस्टिक हवाई सेवा का बदला समय, जानिए यह है नया शेड्यूल

Uttarakhand Flight Pantnagar, Dehradun &Pithoragarh - उत्तराखंड में घरेलु हवाई सेवा का समय परिवर्तित हो गया है. उड्डयन मंत्रालय की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच संचालित हवाई सेवा से लगभग 12 से 15 घंटे की दूरी मात्र एक-डेढ़ घंटे में सिमट गई है. पर्यटन और व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस हवाई सेवा का अब शेड्यूल बदला गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से संचालन की अनुमति मिलने के बाद फ्लाई बिग ने बीती दो फरवरी से इस हवाई सेवा को शुरू किया था. इसे अब तीन साल का और विस्तार मिल गया है.

कंपनी इस हवाई मार्ग पर अपने नए 19 सीटर एयरक्राफ्ट से हवाई सेवा मुहैया करवा रही है. उड़ान योजना के तहत पंतनगर- पिथौरागढ़ के बीच किराया 1999 रुपये से शुरू होकर लगभग पांच हजार रुपये के बीच निर्धारित किया गया है. जून में इस हवाई सेवा की अवधि समाप्त होने पर इसके बंद होने के कयास लगने शुरू हो गए. साथ ही यह हवाई सेवा कुछ दिनों के लिए बंद भी हो गई थी. तीन साल का सेवा विस्तार मिलने के बाद कंपनी ने अब इस हवाई सेवा को सप्ताह में छह दिन पुनः संचालित करना शुरू कर दिया है.

फ्लाई बिग का यह है नया शेड्यूल -
प्रस्थान समय आगमन समय
देहरादून 09:50 पिथौरागढ़ 11:05
पिथौरागढ़ 11:30 पंतनगर 12:20
पंतनगर 12:45 पिथौरागढ़ 13:35
पिथौरागढ़ 14:00 देहरादून 15:15
Tags - flight in uttarakhand dehradun to pantnagar, Dehradun to Pantnagar flight timing, Dehradun to Pithoragarh flight timing, Dehradun to Pantnagar flight ticket price, Dehradun to Pantnagar Air distance, Fly big flight in uttarakhand dehradun to pantnagar, Flight in uttarakhand dehradun to pantnagar price and Time, Dehradun to Pantnagar flight status Domestic flight in uttarakhand dehradun to pantnagar, Dehradun-Pithoragarh Flight Details, Doon-Pithoragarh 18 Seater Airline, Dehradun-Pithoragarh Airline Dehradun-Pithoragarh Flight.