हल्द्वानी - क्वींस पब्लिक स्कूल के पांच छात्रों ने IIT JEE (MAINS) की परीक्षा में लहराया परचम
Fri, 17 Feb 2023
| 
हल्द्वानी - नैनीताल रोड़ स्तिथ शहर के क्वींस पब्लिक स्कूल (Queens Public School, Haldwani) के पांच छात्रों ने IIT JEE (MAINS) 2023 में अपना परचम लहराया है. जिसमें विद्यालय के मयंक जोशी ने 99.74% अंक प्राप्त किए हैं ,तथा उत्कर्ष तिवारी ने 97.4 %, मुकुल जोशी 96.66%, अंश भारद्वाज 96.12% तथा सार्थक पांडे ने 93.07%, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम बढ़ाया है.

समस्त क्वींस परिवार, विद्यालय प्रबंधक आर. पी. सिंह ,प्रबंधिका श्रीमती लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशानिक अधिकारी स्नेहा कार्की विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बी. बी. पांडे ने बच्चों इस कठिन मेहनत पर उनको बधाई दी और इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित की।