हल्द्वानी - केमू बस स्टैंड के पास सरकारी क्वार्टर में आग, डीएम कैंप कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान का हुआ नुकसान 
 

 | 
हल्द्वानी - केमू बस स्टैंड के पास सरकारी क्वार्टर में आग, डीएम कैंप कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान का हुआ नुकसान 

हल्द्वानी - केमू बस स्टैंड के समीप तहसील के सरकारी क्वार्टर में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग के कारण करीब 50 हजार रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। यह घटना डीएम कैंप कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान ललित मोहन नेगी के टिनशेड आवास में सुबह लगभग 11 बजे हुई। उस समय ललित मोहन पत्नी के साथ बाजार गए हुए थे। आग उनके किचन में लगी थी, जिसमें उनके घर की दो बिल्लियां भी मौजूद थीं।

आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने बाल्टी और डिब्बों से पानी डालकर मदद की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल वाहन करीब 11.30 बजे मौके पर पहुंचा और सरकारी क्वार्टर में लगी आग पर काबू पाया।
होमगार्ड ललित मोहन नेगी ने बताया कि आग में किचन का फ्रिज, कूलर, कुर्सियां और सूटकेस जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने अनुमानित तौर पर 50 हजार रुपए का नुकसान होने की जानकारी दी।

WhatsApp Group Join Now