देहरादून - NSUI के दो गुटों में मारपीट, शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं पर भी मुकदमा दर्ज - Video
देहरादून - कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एनएसयूआई के गुट आपस में भिड़ गए। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। उधर, शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। धारा 144 के उलंघन में चार नामजद और 50-60 अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
null#Dehradun एनएसयूआई के दो गुट आपस में भिड़े,
— Yogesh Bhatt (योगेश भट्ट) (@YogeshBhatt4UK) February 13, 2023
देहरादून में कांग्रेस के चल रहे प्रदर्शन में धरना देने पहुंचे थे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन
एनएसयूआई के दो गुटों में चले लात घुसे
कांग्रेस के आपसी झगड़े से गरमाई सियासत .#Uttarakhand pic.twitter.com/qvWgziJObz
भर्ती परीक्षाओं में धांधली और देहरादून लाठीचार्ज के विरोध में आज सोमवार को भी बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच देहरादून में प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नीरज कुंदन का एक गुट ने विरोध शुरू कर दिया। थोड़ी देर में मामला बढ़ गया है और एनएसयूआई के दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत कराया।
दूसरी तरफ शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पत्थरबाजी और उपद्रव के आरोपी बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं की जमानत पर भी आज सुनवाई होनी है।