ओखलकांडा के ख़नस्यूं में एसटीएफ और तस्करों के बीच मुठभेड़, STF के सिपाही को मारी गोली 

 | 
ओखलकांडा के ख़नस्यूं में एसटीएफ और तस्करों के बीच मुठभेड़, दो घायल

नैनीताल- ओखलकांडा ब्लॉक के ख़नस्यूं क्षेत्र में अज्ञात तस्करों और एसटीएफ टीम के बीच शनिवार देर शाम भीषण मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान एसटीएफ के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया समेत एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया। दोनों को तत्काल हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हाल जाना। एसएसपी ने डॉक्टरों से उपचार की जानकारी लेते हुए घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीरता से जानकारी जुटाई।

बताया जा रहा है कि एसटीएफ टीम को इलाके में तस्करी गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी मोर्चा लिया। फिलहाल पुलिस तस्करों की तलाश में आसपास के जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now