Electricity Tariffs Increased - उत्तराखंड में बिजली हुई महंगी, जानिए इस दिन से लागू होंगी नई दरें 
 

 | 

Uttarakhand Electicity Price Hike -  उत्तराखंड की जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। राज्य में बिजली महंगी हो गई। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की है। गुरुवार को नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने टैरिफ जारी किया। बता दें कि बिजली की यह नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। 

 मौजूदा टैरिफ से 13.25 फीसदी बढ़े है बिजली के दाम

1 अप्रैल से जारी होगा बिजली का नया टैरिफ

डॉमेस्टिक कंज्यूमर में 100 यूनिट तक 25 पैसे प्रति यूनिट बढ़े बिजली के दाम

कॉमर्शियल कंज्यूमर पर 0.57% बढ़े बिजली के दाम

इंडस्ट्रियल कंज्यूमर को 1.34% यूनिट बढ़े बिजली के दाम

रेलवे में सबसे ज्यादा बढ़े बिजली के दाम 9.68%।