Election Voting 2024 - नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने परिवार के साथ डाला वोट, बोले जनता बना चुकी है परिवर्तन का मन 

 | 

Uttarakhand Election Voting 2024 -  उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। पांचों सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। 2019 में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांचों सीटों पर मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी।


नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने परिवार के साथ डाला वोट - 
उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज परिवार सहित हल्द्वानी के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय ,छडायल-सुयाल हरिपुर नायक में वोट डाला, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर मतदान किया, बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य और पत्नी सहित परिवार के लोगों ने भी किया मतदान, उन्होंने जनता से कहा आप सब भी आज बदलाव की इस मुहिम में अपना समर्थन कांग्रेस को देते हुए जन सेवा का अवसर ज़रूर दें. यशपाल आर्य ने कहा उत्तराखंड परिवर्तन के लिए मतदान कर रहा है. कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है। 


सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 10. 54 प्रतिशत मतदान - 

नैनीताल- यूएस नगर में सुबह नौ बजे तक 9.83 % मतदान
हरिद्वार में सुबह नौ बजे तक 12.49% मतदान
अल्मोड़ा में सुबह नौ बजे तक 10.13% मतदान
गढ़वाल में सुबह नौ बजे तक 9.46% मतदान
टिहरी में सुबह नौ बजे तक 10.25% मतदान

 

Tags - Election Voting 2024, उत्तराखंड में कितना हुआ मतदान, Election Voting 2024, Uttarakhand Loksabha Election Voting 2024, Uttarakhand Election Update, Uttarakhand Voting live Update, Prakash Joshi INC, नैनीताल उधम सिंह नगर, यशपाल आर्य, Yahpal Arya Vote 

WhatsApp Group Join Now