Election Voting 2024 - प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 10.54 प्रतिशत हुआ मतदान, CM धामी ने लाईन में खड़े होकर किया इंतजार 

 | 

Uttarakhand Election Voting 2024 -  उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। पांचों सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। 2019 में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांचों सीटों पर मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी।


लाइन में लगकर मुख्य मंत्री ने डाला वोट - 
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माता बिशना देवी व पत्नी गीता धामी के साथ खटीमा के नगला तराई स्थित मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। जहां मतदान के लिए वह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।


सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 10.54 प्रतिशत मतदान - 

नैनीताल- यूएस नगर में सुबह नौ बजे तक 9.83 % मतदान
हरिद्वार में सुबह नौ बजे तक 12.49% मतदान
अल्मोड़ा में सुबह नौ बजे तक 10.13% मतदान
गढ़वाल में सुबह नौ बजे तक 9.46% मतदान
टिहरी में सुबह नौ बजे तक 10.25% मतदान

लोकसभा चुनाव के कुल मतदाता - 
कुल मतदाता-83,37,914
महिला मतदाता-40,20,038
पुरुष मतदाता-43,17,579
ट्रांसजेंडर मतदाता-297
सर्विस मतदाता-93,187
फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,090
85 से अधिक आयु के मतदाता-65,160
दिव्यांग मतदाता-80,335
कुल पोलिंग स्टेशन-11,723
टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता-15,77,664
गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता-13,69,388
अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता-13,39,327
नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता-20,15,809
हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता-20,35,726

WhatsApp Group Join Now