देहरादून - PCS अधिकारी डीपी सिंह के घर ईडी का छापा, राज्य की नौकरशाही में हड़कंप, NH-74 घोटाले से जुड़ा है नाम

उत्तराखंड - देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार सुबह देहरादून स्थित एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर छापा मारा। इस कार्रवाई से नौकरशाही में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, यह छापा उत्तराखंड के बहुचर्चित राष्ट्रीय राजमार्ग-74 (NH-74) मुआवजा घोटाले से जुड़ी जांच के सिलसिले में मारा गया है। डीपी सिंह पहले भी इस घोटाले में आरोपी रह चुके हैं, जहां जमीन अधिग्रहण के मुआवजे में भारी गड़बड़ी और करोड़ों के फर्जी भुगतान की बात सामने आई थी।

ईडी की टीम उनके आवास के साथ-साथ अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चला रही है। छापे के दौरान दस्तावेजों की जांच की जा रही है और कुछ अहम फाइलें व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से हो रही है। ईडी इस बात की जांच कर रही है कि घोटाले की रकम को कैसे और कहां खपाया गया।

इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी से राज्य की नौकरशाही में खलबली मच गई है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।