हल्द्वानी - कलसिया के उफान में आने से देवखड़ी नाले में वह गया था आकाश, आज 12 किलोमीटर दूर यहां मिला शव
 

 | 

हल्द्वानी - बीते 11 जुलाई की रात कलसिया नाले के उफनाने से नहरों और नालों में काफी पानी आ गया था. जिसमें आकाश नाम का एक युवक पानी के तेज बहाव में आने से देवखड़ी नाले में बह गया था. आज चार दिनों बाद आकाश का शव घटना स्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर जयपुर बीसा मोटाहल्दू लालकुआं में मिला है. लालकुआं के जयपुर बीसा के पास नहर में एक महिला ने शव देखकर पुलिस को दी सूचना दी, सूचना के बाद सीओ के साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को बुलाकर आकाश के शव की शिनाख्त कराई गई. 


परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आकाश का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि मूलरूप से सुभाषनगर चौपुला ओवरब्रिज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी आकाश उर्फ नरपाल सिंह (40 वर्ष) नैनीताल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करता था. वह दमुवाढूंगा में पत्नी, तीन बेटियों और बहन के साथ रहता था.


भारी बारिश के चलते बीती 11 जुलाई की रात आकाश बाइक समेत देवखड़ी गधेरे में बह गया था. आकाश की बाइक रात में ही बरामद कर ली थी. तीन दिन से लगातार तलाश के बाद चौथे दिन रविवार को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने नवाबी रोड और डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के पास नहर को खंगाला। एसटीएच तक पूरी नहर कर्वड है और इस पर यातायात का संचालन होता है। बीच-बीच में बने चेंबर को खोल कर एसडीआरएफ के जवान ऑक्सीजन मास्क के साथ नहर में उतरे, हालांकि इसके बाद भी आकाश का पता नहीं चल पाया था. आकाश के शव मिलने से परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है. 

WhatsApp Group Join Now