नैनीताल - भारी बारिश से काठगोदाम, हैडा़खान - खंनस्यू, पतलोट सहित ये प्रमुख मार्ग बंद, देखिए लिस्ट
Jul 2, 2023, 10:38 IST
|
नैनीताल - पिछले 24 घंटों से जिले में हो रही भारी बरसात से नदी नाले उफान पर हैं, नैनीताल स्नोव्यू इलाके में जहां 95 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है तो वही हल्द्वानी काठगोदाम में भी 89 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है। अगर औसत बरसात की बात करें तो नैनीताल जिले में 43 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बरसात की वजह से 6 राजमार्ग सहित 19 सड़कें बंद हैं।
जिनमें प्रमुख रूप से नैनीताल किलबरी मोटर मार्ग, काठगोदाम हैड़ाखान सिमलिया मोटर मार्ग, रामनगर भंडार पानी मोटर मार्ग, भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग, खन्स्यु पतलोट मोटर मार्ग, सहित कई मोटर मार्ग बंद है। इसके अलावा गौला नदी में 1409 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ है जबकि कोसी नदी में 1634 क्यूसेक पानी चल रहा है इसी प्रकार नंदौर नदी में भी 1696क्यूसेक पानी चल रहा है।
WhatsApp Group
Join Now