रीठा साहिब से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस हुई हादसे का शिकार, एसपी पिंचा ने जाना घायलों का हाल

Champawat News - रीठा साहिब से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस 18 जून को रविवार रात करीब 10:00 बजे हादसे का शिकार हो गई, पुलिस कंट्रोल रूम चम्पावत से प्राप्त सूचना मिली की एक बस धौन चम्पावत के पास पलट गई है, घटना के सम्बंध मे सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए। उक्त सूचना पर जिले के पुलिस कप्तान देवेन्द्र पींचा द्वारा तत्काल क्षेत्राधिकारी चम्पावत विपिन चन्द्र पंत और क्षेत्राधिकारी आंपरेशन विवेक सिह कुटियाल को निर्देशित किया।

उक्त क्रम मे कोतवाली चम्पावत पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस लोहाघाट मौके पर पहुंचकर धौन चम्पावत से लगभग आधा किलोमीटर टनकपुर की ओर नेशनल हाईवे पर एक सिख श्रद्धालु बस संख्या PB03 BL6231 जो यात्रियों को रीठा साहिब गुरुद्वारे से दर्शन कराने के उपरांत वापस पंजाब को जा रहे थे उक्त घटना चालक के अनुसार बस के ब्रेक फेल होने से बस पलट गई थी इस बस में 61 श्रद्धालु सवार थे। पुलिस टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घायल को निकाल कर पुलिस एंबुलेंस एवं पुलिस वाहनों के माध्यम से जिला चिकित्सालय चम्पावत भिजवाया गया। बाद मे डाक्टरों द्वारा 07 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। 18 घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। अन्य श्रद्धालुओं को इलाज के बाद रेन बसेरा चम्पावत भिजवाया गया। जहाँ पर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के रहने व भोजन की व्यवस्था की गयी।चम्पावत जिले के पुलिस अधीक्षक भी तत्काल घटना स्थल पहुंच कर रेस्क्यू कर रही पुलिस बल का मनोबल बढाया और जिला चिकित्सालय व रेन बसेरा में पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना।

Accident, 25 pilgrims injured as bus carrying Sikh pilgrims from Punjab overturns in Champawat