Uttarakhand News - कभी वेटर बनकर चायना पहुंचे थे देव रतूड़ी, आज चीनी सिनेमा के बन गए सुपर स्टार 

 | 
Uttarakhand News - कभी वेटर बनकर चायना पहुंचे थे देव रतूड़ी, आज चीनी सिनेमा के बन गए स्टार 

Dev Raturi Uttarakhand - कहते है ना जब हौसले बुलंद हो और कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो तो मंजिल मिल ही जाती है. कुछ ऐसी ही कहानी है उत्तराखंड के युवा देव रतूड़ी (Dev Raturi) की, टिहरी जिले के छोटे से गांव केमसिया से निकलकर आज चाइना में शानदार एक्टर बन चुके हैं. रतूड़ी न सिर्फ एक्टर हैं बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से रतूड़ी चाइना में छाए हुए हैं. हालांकि देव को यहां तक पहुंचने के लिए न जाने कितनी मुश्किलों से गुजरना पड़ा.  देव विदेशी धरती पर आठ इंडियन रेस्टोरेंट के मालिक तो हैं ही, उन्होंने चाइनीज फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आज वह चीनी फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा हैं। विशेष यह कि देव की संघर्ष गाथा को प्रेरक कहानी के रूप में चीन के सातवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। बच्चे उनके जीवन पर आधारित कहानी को स्कूली किताब में पढ़ रहे हैं।

 

1998 में रोजगार की तलाश में छोड़ा था घर - 
देव रतूड़ी, 1976 में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल डिस्ट्रिक्ट के छोटे से गांव केमरिया में जन्मे। इन दिनों देव उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव केमरया सौड़ आए हुए हैं। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक की पट्टी केमर के ग्राम केमरया सौड़ में जन्मे 47-वर्षीय देव रतूड़ी की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला (लाटा) में हुई। दसवीं की पढ़ाई करने के बाद वर्ष 1998 में देव रोजगार की तलाश में दिल्ली चले गए। मन में एक्टर बनने की चाह थी, इसलिए सबसे पहले उन्होंने वहां मार्शल आर्ट सीखी। कुछ समय दिल्ली में रहने के बाद फिर उन्होंने मुंबई की राह पकड़ ली।

8 साल मुंबई में रहे फिर किया चीन का रुख - 
देव बताते हैं कि लगभग आठ वर्ष उन्होंने मुंबई में रहकर होटल की नौकरी करने के साथ कुछ टीवी सीरियल और नाटकों में भी काम किया। देव बीते 18 वर्ष से पत्नी अंजलि व दो बच्चों के साथ चीन में रह रहे हैं। अभी तक वह 35 से अधिक चाइनीज फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। देव यहां से चीन गए तो थे एक वेटर की नौकरी करने के लिए, लेकिन आज वो वहां कि दिग्गज स्टार्स में गिने जाते हैं। अब उनकी इच्छा भारत में भी फिल्मों में काम करने की है।

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर - 
देव चीनी सिनेमा के चर्चित चेहरों में से एक हैं। अभी तक उन्होंने कई चाइनीज ड्रामा और फिल्मों में अपने अभिनय का लोह मनवाया है। माय रूममेट इज डिटेक्टिव (My Roommate is a Detective) और द ट्रैप्ड (The Trapped) जैसे चर्चित ड्रामा और फिल्म में देव अभिनय कर चुके हैं।

चीन में आठ रेस्टोरेंट के मालिक हैं देव - 
देव रतूड़ी ने वर्ष 2013 में चीन में पहला इंडियन रेस्टोरेंट खोला था। वर्तमान में वह आठ रेस्टोरेंट के मालिक हैं, जिनमें 50 से अधिक उत्तराखंडियों को रोजगार भी मिल रहा है। वर्तमान में देव की पहचान चीन के उद्योगपतियों में होती है, जो टिहरी जिले के साथ ही उत्तराखंड एवं देश के लिए गौरव की बात है।

धूमधाम से मनाते हैं तीज-त्योहारों - 
देव बताते हैं कि वह भारतीय और उत्तराखंडी तीज-त्योहारों को अपने सभी इंडियन रेस्टोरेंट में धूमधाम के साथ मनाते हैं। साथ ही भारतीय वेशभूषा को संजोये रखने के लिए वह अपने सभी रेस्टोरेंट में उसका प्रदर्शन करते हैं। चीनी लोग इसे खूब पसंद करते हैं।
 

WhatsApp Group Join Now