हल्द्वानी - दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में लहराया परचम, इन चार छात्रों ने DPS का किया नाम रोशन
Feb 12, 2025, 16:54 IST
|

हल्द्वानी - दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के छात्रों ने जेईई मुख्य परीक्षा 2025 (Jee Main Exam Result) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा और मेहनत का परिचय दिया है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्ष और लगन को दर्शाती है, बल्कि स्कूल के शैक्षणिक माहौल और शिक्षकों के मार्गदर्शन की गुणवत्ता को भी रेखांकित करती है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के आदि बंसल (99.94 % ), रूद्रांश जोशी (99.38 % ), शुभ वाही (96.86 % ) और सौमिल तिवारी (93.25 % परसेंटाइल लाकर छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह साबित कर दिया है कि सही दिशा में प्रयास करने से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनकी सफलता न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।

WhatsApp Group
Join Now