देहरादून - खनन विकास के क्षेत्र में उत्तराखंड को दिलाया राष्ट्रीय सम्मान, निदेशक राजपाल लेघा की कार्यशैली की सराहना
 

 | 
देहरादून - खनन विकास के क्षेत्र में उत्तराखंड को दिलाया राष्ट्रीय सम्मान, निदेशक राजपाल लेघा की कार्यशैली की सराहना

देहरादून/ नई दिल्ली - उत्तराखंड में खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास और पारदर्शिता पूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त हुई है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जिला खनिज फाउंडेशन कार्यशाला में उत्तराखंड को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो राज्य की योजनाओं के सशक्त क्रियान्वयन और प्रभावी निगरानी का प्रत्यक्ष परिणाम है।

खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में राज्य में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास (DMFT) के तहत पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं में निरंतर प्रगति दर्ज की गई है। वर्ष 2023-24 में उत्तराखंड की 90 प्रतिशत से अधिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट समय पर पूरी की गई, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है।

प्रेरणादायक बना बागेश्वर का मॉडल - 
राज्य के बागेश्वर जिले में DMFT निधि से बनाए गए खगोल विज्ञान प्रयोगशालाओं (Astronomy Labs) को देशभर के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस मॉडल को PMKKKY Coffee Table Book में शामिल किया गया है।

राजपाल लेघा ने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ खनन गतिविधियों से राजस्व अर्जित करना नहीं, बल्कि उन क्षेत्रों में विकास सुनिश्चित करना है जहां खनन से पर्यावरण और जनजीवन प्रभावित होता है।" उनकी रणनीतिक सोच और सुशासन के चलते उत्तराखंड आज देशभर में खनिज विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में गिना जा रहा है।
 

WhatsApp Group Join Now