देहरादून - उत्तराखंड में तीन प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले, शासन ने किया तबादला आदेश जारी

 | 
Uttrakhand IAS Transfar -  देहरादून - उत्तराखंड में तीन प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले, शासन ने किया तबादला आदेश जारी

देहरादून - उत्तराखंड शासन ने बुधवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा इस संबंध में आदेश संख्या 556 /XXX-1-2025 जारी किया गया है।

 

जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनके नाम और नई तैनाती इस प्रकार है - 

🔹 रोहित मीणा (IAS) – वर्तमान में प्रतीक्षारत थे। अब उन्हें अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।
🔹 जय किशन मंडोड़ी (IAS) – ये भी प्रतीक्षारत थे। अब इन्हें अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।
🔹 सोनिया मंगला (PCS) – प्रतीक्षारत थीं, अब उन्हें अपर सचिव, पशुपालन व मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

शासन के इस प्रशासनिक फेरबदल को आगामी समय में सरकार की कार्यक्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now