देहरादून- उत्तराखंड में नई शराब की दुकानों पर रोक, मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला, मुख्य सचिव को दिए यह निर्देश

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए शराब की नई दुकानों के खुलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आनंद वर्धन को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में फिलहाल कोई भी नई मदिरा दुकान नहीं खोली जाएगी।

मुख्यमंत्री को हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसमें लोगों ने नई शराब दुकानों के खुलने का विरोध जताया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लेते हुए आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार किया जाए और जब तक स्पष्ट आदेश न हों, तब तक किसी भी नई दुकान को स्वीकृति न दी जाए।

सूत्रों के अनुसार, शराब की दुकानों को लेकर जिलाधिकारियों के समक्ष कई आपत्तियां दर्ज की गई थीं। इन आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने सभी जिलाधिकारियों को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने और जनभावनाओं का संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी के इस निर्णय को जनहित में उठाया गया एक साहसिक कदम माना जा रहा है, जो प्रदेश में शराब नियंत्रण और सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।