देहरादून - तीन वरिष्ठ IAS अफसरों को मिले नए दायित्व, राशन व्यवस्था से लेकर IT तक, अहम जिम्मेदारियां बदलीं

देहरादून - उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागीय प्रभार में बदलाव किया है। इस नई सूची के मुताबिक, कुछ प्रमुख विभाग अब नए अफसरों को सौंपे गए हैं। आईएएस हरिचंद्र सेमवाल, जो पहले से ही आबकारी विभाग संभाल रहे हैं, को अब खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह विभाग सीधे तौर पर राज्य की राशन व्यवस्था और जनसुविधाओं से जुड़ा है, जिससे उनकी जिम्मेदारी और भी अहम हो गई है।

वहीं सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के निदेशक पद पर भी बदलाव किया गया है। अब आईएएस गौरव कुमार को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने आईएएस निकिता खंडेलवाल की जगह ली है। यह आदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र पत्याल द्वारा जारी किया गया है। सरकार के इस फेरबदल को प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।
