देहरादून - अशासकीय विद्यालयों में अनियमितता का मामला गंभीर, सीबीसीआईडी जांच की तैयारी, यह है मामला
देहरादून - अशासकीय विद्यालयों में अवैध नियुक्ति और वित्तीय अनियमितताओं के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरे प्रकरण की सीबीसीआईडी जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि जांच से जुड़ा आधिकारिक आदेश शुक्रवार को जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पौड़ी जनपद के अशासकीय इंटर कॉलेज जाखेटी और इंटर कॉलेज डांगीधार में फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्तियां की गईं। इनमें लिपिक और शिक्षिका पद पर नियुक्ति से जुड़ी अनियमितताओं की शिकायत की गई है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला पहले भी शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया था और विभागीय जांच भी हुई थी, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी बात को शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री धामी तक पहुंचाया। इसके बाद सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह विभाग को सीबीसीआईडी जांच के निर्देश दिए।
गृह विभाग की अपर सचिव निवेदिता कुकरेती ने बताया कि “मुख्यमंत्री कार्यालय से सीबीसीआईडी जांच के निर्देश प्राप्त हुए हैं, आदेश जारी करने की तैयारी की जा रही है।” मामले में अवैध नियुक्ति और करोड़ों के वित्तीय घोटाले के आरोप लगे हैं। ऐसे में अब अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि जांच में गड़बड़ियां साबित होने पर दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान भी अशासकीय विद्यालयों में इस तरह की गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। इस बार मुख्यमंत्री के सीधे हस्तक्षेप से उम्मीद की जा रही है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तय है।
